प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य को मिला निशान कन्नी 🌹 ग्राम सभा बहाई की आवाज🌹 पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य बार-बार🌹

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली तहसील व कोतवाली लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ग्राम सभा बहाई कर्मठ संघर्षशील क्षेत्र का विकास करने वाले ईमानदार पूर्व प्रधान अर्चना मौर्या का चुनाव निशान कन्नी जो गरीब अमीर का सर ढकने के लिए आवासकी जरूरत होती है उस आवास का निर्माण करने के लिए कन्नी की जरूरत पड़ती है इसलिए चौमुखी आवासीय विकास और अन्य विभिन्न योजनाओं को ग्रामसभा तक पहुंचाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य तन मन धन से सब की सेवा करने के लिए तत्पर्य है इसलिए जनता ने यह नारा दिया है🌹 जनता ने पुकारा है पूर्व प्रधान प्रतिनिधि❤ सुरेंद्र कुमार मौर्या❤ बार-बार हमारा है🌹 कन्नी पर मुहर लगाना है🌹

रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली