बीडीसी प्रत्याशी सालिक राम मौर्य का चुनाव निशान चकिया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के तहसील व विकास खंड लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा और रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई मैं बीडीसी उम्मीदवार जनता की सेवा करने वाले कर्मठ संघर्षशील नेता सालिक राम मौर्य का चुनाव निशान चकिया है इस चकिए पर मोहर लगाकर जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा व विकास कार्य करने का अवसर प्रदान करें निवेदक विनोद कुमार मौर्य एडवोकेट व नोटरी तहसील लालगंज रायबरेली

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश