*श्री नवचण्डी पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं सप्तम निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन 13 को*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में सात वर्षों से लगातार सम्पन्न होता आ रहा श्री नवचण्डी पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं निशुल्क सप्तम सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है। चौथ माता मंदिर विकास समिति एवं श्री नवचण्डी पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री त्रिलोक राठौर एवं राजकुमार गर्ग सांवरिया मेडिकल स्टोर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नवचण्डी पंच कु्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नो जौड़ै परिणय सूत्र में बंधेंगे। जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्री नवचण्डी पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं सप्तम निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन माघ बुदी ३ सोमवार 13 जनवरी को स्थान श्री चौथ माता मंदिर छीपाबड़ौद पर माघ बुदी २ रविवार 12 जनवरी को भव्य कलशयात्रा सुबह प्रात: 11 बजे चौथ माता मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी उसके बाद माघ बुदी ३ सोमवार 13 जनवरी को प्रातः पंच कुण्डीय महायज्ञ 8 बजे शुरू होगा उसके बाद पाणिग्रहण संस्कार दोपहर को 4 बजे से शुरू होगा तथा इसके साथ ही चार बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा जानकार सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि इस बार शो जौड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे श्री चौथ माता मंदिर विकास समिति छीपाबड़ौद अध्यक्ष त्रिलोक राठौर ग्रामाचार्य पंडित हरि आचार्य राजकुमार गर्ग एवं सहयोग कर्ता सांवरिया मेडिकल स्टोर लाला जनरल स्टोर आदि

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान