उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-दिनाँक 11.01.2020 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना रैपुरा में विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । अर्दली में क्षेत्राधिकारी राजापुर इस्तेयाक अहमद, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा राजेश कुमार तथा थाना रैपुरा के विवेचकगण मौजूद थे । विवेचकों से लम्बित विवेचाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से वार्ता की गयी, विवेचनाओं के निस्तारण में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया तथा निर्देश दिया गया कि गुणदोष के आधार पर लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण समय से करें । माह जनवारी में चिन्हित टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये उनके विरुद्ध पंजीकृत मुकदमों की समीक्षा कर हिस्ट्रीसीट खोलने की कार्यवाही करें । चिन्हित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करें तथा माननीय न्यायालय के समक्ष गवाहों को समय से तलब कराके एवं गवाही कराकर अपराधियों को सजा दिलाने की कार्यवाही का प्रयास करें । । थानों पर लम्बित आईजीआरएस एवं अन्य प्रार्थना-पत्रों की समय से जांचकर त्वरित कार्यवाही करें एवं सम्बन्धित को आख्या प्रस्तुत करें । रात्रि में प्रभावी गस्त करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.