राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के महाप्रकोप से लोगों का जीवन बचाने का बीड़ा उठाने वाले सेवाहि धर्म: टीम के मुखिया वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीरसिंह बग्गा के छोटे भाई हरदीप सिंह बग्गा का शनिवार शाम को निधन हो गया है जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।औद्योगिक बुनकर नगरी के मोहल्लाह हयातगंज निवासी
व बाला जी मेडिकल स्टोर के मालिक हरदीप सिंह बग्गा के असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। 50 वर्षीय स्वर्गीय हरदीप सिंह बग्गा मधुमेह (शुगर) से पीड़ित थे और दो तीन दिन से उनका स्वास्थ काफी खराब चल रहा था। बताते चलेंकि प्रसिद्ध मेला कलेक्शन के
मालिक सतनाम सिंह व सेवाहि धर्म:टीम के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग़ा के छोटे भाई हरदीप सिंह बग्गा बाला जी मेडिकल स्टोर्स चलाते थे तथा युवा समाजसेवी अमन बग़ा के पिता व पंख संस्था के अध्यक्ष अंशु बग़ा के सगे चाचा थे। हरदीप सिंह की आकस्मिक मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार तहसील प्रभारी टांडा (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.