जिला निर्वाचन अधिकारी से मतगणना स्थल में कोविड की जांच की मांग परिषद अध्यक्ष ने की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की वर्चुअल मीटिंग अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन की मतगणना में शामिल होकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर बनाए गए मतगणना स्थल पर अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, प्रत्याशी, एजेंट व आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों को बिना कोविड -19 जाँच रिपोर्ट के प्रवेश न दिया जाए।मतगणना स्थल को सैनिटाइज कराया जाए। श्री अवस्थी ने मतगणना ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों से 8घण्टे से अधिक मतगणना न करायी जाने की मांग करी और मतगणना कार्मिकों को आने-जाने के लिए राजकीय वाहनों की व्यवस्था कराई जाए। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगाई जा चुकी है,उनकी ड्यूटी मतगणना में यथासम्भव न लगाए जाने की माँग प्रमुखता से रखी गई और बीमार, कोरोना संक्रमित, महिलाओं व विकलांग कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना में न लगाने की मांग की गई।बैठक में जसकरन शाक्य,अजीत सिंह चौहान,रणधीर सिंह, राम स्वरूप,हरीश श्रीवास्तव, नरेन्द्र तिवारी, पी के मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा,साहब सरताज,परवेज आलम, अब्दुल लईक,हैदर नकवी,एस एम जेड नकवी,अनूप त्रिपाठी,गोविन्द शुक्ला,उमा शंकर यादव,रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा,आलोक यादव,एएन द्विवेदी,सुरेश चंद्र यादव,अरूण मिश्रा,पवन गुप्ता,संतोष तिवारी,प्रत्यूष द्विवेदी,आनंद बाजपेयी,मंजूरानी कुशवाहा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर