राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा लिए परिषद ने डीएम से की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।सरकारी कर्मचारियों शिक्षकों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए है और अस्पतालों में बेड खाली न मिलने व आक्सीजन की समस्या बनी हुई हैं। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर उनके इलाज के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी से यह माँग की है कि कोविड-19 संक्रमित कर्मचारियों शिक्षकों व उनके परिवार के इलाज के लिए अलग अस्पताल चिन्हित करते हुए आवंटित किए जाए, जिससे कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षा प्रदान की जा सके।श्री अवस्थी ने बताया कि कानपुर में कुछ कर्मचारी व शिक्षक कोरोना संक्रमण में अपनी जान गवाँ चुके हैं। कर्मचारियों में संक्रमण का भय व्याप्त है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर