जौनपुर । लगातार टीम एटीआई लोगों के मदद के लिए तमाम हथकंडे अपनाए हुए हैं उसी कतार में टीम एटीआई ने जनपद व आस पास के तमाम homeopathy , Ayurvedic तथा medicine experts से आगे आकर लोगों की मदद की बात कहीं एक्सपर्ट्स ने भी टीम की बात मान ली ।
Homeopathy
जनपद में होम्योपैथिक उपचार की भरमार है और तमाम एक्सपर्ट हैं साथ ही साथ प्रदेश का चर्चित होम्योपैथिक संगठन के अध्यक्ष डाॅ अमरनाथ पाण्डेय ने आगे आकर होम्योपैथिक उपचार की कमान अपने टीम के साथ सम्भाली ।
Ayurvedic
जनपद के मशहूर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ अरविंद ( MD AYURVEDA ) और डॉ अमित सिंह (MD AYURVEDA) व कई अन्य एक्सपर्ट ने मिलकर कमान संभाला है । आपको बता दें कि डॉ अरविंद इस समय जनपद के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं।
Medical and Medicine
उत्तर प्रदेश का जाना माना संगठन ” फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ” के प्रदेश उपाध्यक्ष फार्मासिस्ट मकसूद अली व जिला अध्यक्ष जौनपुर फार्मासिस्ट कृष्णा यादव ने अपने टीम के साथ समाज सेवा के लिए आगे आए । जनपद के अन्य बहुचर्चित मेडिकल स्टोर के लोग भी इस समुह में सम्मलित होकर लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं व इस ग्रुप में एलोपैथी चिकित्सा के भी कई जाने माने डाक्टर भी जुड़े हैं जो दवाओं व चिकित्सा से जुड़े उपचार व समस्याओं पर समाधान दे रहे हैं।
कैसी मिलेगी इस टीम से आपको सुविधा
8299211686 नं से तीन अलग अलग whatsapp group बनाए गए हैं पहला our Homeopathy Heroes-ATI , दूसरा our Ayurvedic Heroes-ATI
और तीसरा Our Medical Heroes-ATI । हर ग्रुप में उसके नाम के अनुसार उसके एक्सपर्ट जुड़े हैं और लगातार लोगों सुझाव व परामर्श दे रहे हैं ।इन ग्रुपों से जुड़ने के लिए उपरोक्त दिए नं पर मैसेज करें ।
ठीक इसी प्रकार वाराणसी , मिर्जापुर , भदोही , आजमगढ़ , प्रयागराज , प्रतापगढ़ में भी लोगों के मदद के लिए संचालित है।
और वहीं दूसरी तरफ बात कि जाए युवाओं को जागरूक करने की तो Instagram सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है युवाओं का । जहां प्रत्येक दिन जौनपुर के जाने माने युवा फोटोग्राफर व एटिआई के Photo Journalist अनुभव मिश्रा के instagram account #Sastakalakaar पर दोपहर 1 बजे Live होकर एटिआई के पत्रकार राना सिंह युवाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं , लोगों से वैक्सीन लगवाने व कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की दरख्वास्त कर रहे हैं।
भारत का बहुचर्चित ऐप Facebook पर ATI NEWS PAGE के जरीए भी लगातार जागरूक करने वाली खबरों को चलाया जा रहा है और वर्तमान कोरोना स्थिति को भी बताया जा रहा है।
इस महामारी से लोगों को उबरने में टीम एटीआई हर संभव मदद कर रही है।
Bureau Chief vishal Mishra
You must be logged in to post a comment.