रायबलेली। पंचायत चुनाव की कॉउंटिंग में निर्वाचन विभाग की कर्मियों की लापरवाही से भोजपुर गांव का जीती हुई प्रत्याशी को हरा दिया।सादर अवगत कराना है कि जिला पंचायत सदस्य श्रेणी भूत की प्रत्याशी प्रतिमा द्विवेदी पत्नी धीरज कुमार निवासी भोजपुर सरेनी का कहना है की मतगणना काउंटर पर मतगणना अभिकर्ता द्वारा बताए गए मत संख्या के अनुसार 6419 मत प्राप्त हुए। प्रातः 4:00 बजे समाप्त हो गई थी परंतु परिणाम की घोषणा अज्ञात कारणों से 11:55 पर की गई। प्रार्थिनी को प्राप्त कुल मतों। 6419 के स्थान पर 5732 मत प्राप्त होने की घोषणा की गई। और द्वितीय स्थान पर चल रही प्रत्याशी में मीसा जहा (बबली) को कुल 6169 मत प्राप्त घोषित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।
अतः श्रीमान जी प्राथमिक द्वारा मतगणना स्थल पर आपत्ति दर्ज कराने पर खंड विकास अधिकारी ने मतों के रिकॉर्ड को मिलान करने का अवसर आश्वासन देकर। श्रीमान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रायबरेली के कार्यालय चलने को कहा परंतु पहले वह अपने आवास पर गए और प्रार्थना से कार्यालय चलने को कह कर वहां से गायब हो गए।
और प्रार्थना प्रतिमा द्विवेदी पत्नी धीरज कुमार लगभग 3 घंटे उनका इंतजार कार्यालय पर करती रही पर वह नहीं आए अतः प्रतिमा द्विवेदी जी का कहना है की श्रीमान जी से प्रार्थना है कि चुनाव आयोग व शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी ढंग से पुणे मतदान कराए जाएं व परिणाम घोषित किया जाए प्रार्थना के प्रार्थना पत्र के निस्तारण के पूर्व आधिकारिक परिणाम की घोषणा की जाए।
नेशनल रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.