चोरी की 06 अंगुठियों के साथ तीन महिला अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 जनार्दन प्रताप सिंह चौकी सीतापुर तथा उनकी टीम द्वारा चोरी की 06 सोने अंगुठियों के साथ चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
दिनाँक 03.11.2019 को चुन्नीलाल केसरवानी की दुकान शिवअलंकार मंदिर ज्वैलर्स रत्नावली मार्ग रामघाट सीतापुर से अज्ञात महिलओं द्वारा चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 793/19 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत हुआ । घटना के अनावरण हेतु तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी सीतापुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 जनार्दन प्रताप को लगाया गया था । उ0नि0 जनार्दन प्रताप तथा उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आज दिनाँक 14.01.2020 को 1. श्यामा देवी पत्नी बाबू सिंह यादव 2. पूनम यादव पुत्री बाबू सिंह यादव निवासीगण एलआईजी 144 जरौली फेस I थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर 3. संजू गुप्ता पत्नी रविन्द्र कुमार गुप्ता निवासी मिनी एलआईजी 6 जरौली I थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 06 अदद सोने की अंगुठियां बरामद की गयी जो कि शिवअलंकार मंदिर ज्वैलर्स से चोरी की गयी थी ।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट