उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा अनुरोध पत्र जिसमें सादर अनुरोध किया कि करोना संकट काल के समय देश के समस्त व्यापारी आपके आदेशानुसार अपनी दूकानों में ताला लगाकर घर पर आपके आदेश का पालन व अपनी जमा पूँजी से स्वयं और परिवार की सुरक्षा कर रहें हैं लेकिन इससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है बन्दी के दौरान बैंक के कर्ज का ब्याज,दुकान का किराया,बिजली का बिल,वर्कर का वेतन घर का खर्च,व जीएसटी कर एवं आपातकालीन किसी व्यक्ति को वस्तु की जरूत में सामान देने पर जुर्माना यह सब कैसे सम्भव हो पायेगा व्यापारी सरकार से कुछ मांगता नहीं इसका मतलब यह नहीं की उन्हें अनदेखा किया जाए हमें आपसे बहुत बड़ी उम्मीद है कि आप व्यापारियों की पीड़ा को समझेंगे और उन्हें मदद करके आर्थिक बोझ से छुटकारा दिलाएंगे आपसे विनम्र निवेदन सादर अनुरोध है कि लॉक डाउन के समय बैंकों का ब्याज माफ किया जाए व छोटे तथा मध्यम व्यापारियों को दस दस हजार की आर्थिक मदद की जाए ताकि व्यापारियों की आर्थिक पीड़ा कम होगी और भोजन व दवा के लिए मदद मिल सकेगी ।। 2020 में भी व्यापारियों ने बन्दी पर पूर्ण सहयोग किया व पुराने कर्ज को अभी तक चुका रहें है मुझे आशा व विश्वास है कि आप इस विषय पर जरूर चिंतन करेंगे ।।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.