राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
आज जहां चारो जीवन को बचाने के लिए हर तरफ ऑक्सीजन को लेकर मारा-मारी मची हुई है, ऐसा लगता है कि पूर्व में प्रकृति अपने साथ हुए छेड़छाड़ का बदला ले रही है। ऐसे में अब हमें हर हाल में सचेत हो ही जाना चाहिए। उक्त बातें पूर्व जनप्रिय सांसद स्व0 राम पियारे सुमन जी के 76वीं जयंती के शुभावसर पर आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीता देवी के देख-रेख में ग्राम बसावनपुर व ममरेजपुर में वृक्षारोपण करते हुए राजन सुमन ने कही। इस मौके पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीता देवी ने तत्परता दिखाते हुए वृक्षारोपण का काम स्वयं संभाला।
इस अवसर पर करीब दो दर्जन से अधिक पौधे जिसमें मुख्य रूप से आम, छितवन, कटहल, अमरूद, लीची, अशोक आदि के पौधों का रोपड़ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने उपस्थित लोगों को वैक्सीनशन के बारे में फैली भ्रांतियों को निराधार बताया और बताया कि वैक्सीनशन ही इस कोरोनासंकट से जल्दी मुक्ति दिला सकता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि बिना झिझक अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद, पंकज, सृष्टि, दिव्यांशी, वैष्णवी घनश्याम, आज्ञाराम वर्मा, राम सुरेश, महेश कुमार, राम नेवल राजभर, राम मगन गुप्ता, जंगीलाल, किरन, राम किशुन, राम हित अकेला, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।
बताते चलें कि आरपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट, उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन एवं युवान फाउंडेशन द्वारा इस कोरोनासंकट से जल्दी उबरने हेतु जगह-जगह वैक्सीनशन एवं वृक्षारोपण हेतु बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की हर सम्भव कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.