31 जबवरी तक मिलेगा शासन की महत्वाकांक्षी आसान किश्त योजना का लाभ-पी0के0 मित्तल

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चित्रकूट विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता पी0के0 मित्तल ने 31 जनवरी तक शासन की महत्वाकांक्षी आसान किश्त योजना का लाभ लेकर उपभोक्ताओं को बकाया राशि का भुगतान कर कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाई से बचने की अपील की है।
अधीक्षण अभियंता श्री मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आसान किश्त योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके अन्तर्गत 01 से 04 किलोवाट तक भार के घरेलू विधा के विद्युत बिलों के 31 अक्टूबर 2019 तक की बकाया धनराशि पर 100 प्रतिशत सरचार्ज (ब्याज) की माफी दी गयी है एवं शेष मूल धनराशि को शहरी क्षेत्रों में 12 किस्तों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24 किस्तों में जमा करने का प्रावधान किया गया है। जिसकी प्रथम किस्त मूल धनराशि का 05 प्रतिशत या कम से कम 1500 रूपये देना होना। इस योजना का रजिस्ट्रेशन नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, अवर-अभियन्ता, उपखण्ड-अधिकारी एवं नोडल टी.जी.-02 तथा कैश संग्रह केंद्र में कराया जा सकता है। उपरोक्त सुविधा के अन्तर्गत लगातार 02 माह तक मासिक बिल के साथ किस्त जमा न करने पर दी गयी छूट समाप्त कर दी जायेगी। उपरोक्त योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2020 है।
अतः सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें व बिल को जमाकर संयोजन विच्छेदन/धारा 138 जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट