उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर मुंगराबादशाहपुर नगर में सोमवार को उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अतल सिंह ने कोरोना कर्फ्यू व कोबिड 19 को मद्देनज़र नगर का औचक निरीक्षण किया।उन द्धय अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पुरानी सब्जी मंडी, गुड़हाई,नई गंज व नई बाजार आदि मोहल्लों में जाकर लांकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कुछ दुकानदारों को चेतावनी भी दिया।कहा कि ऐसे दुकानदार जो लांकडाउन के नियमों का पालन नही करेगें तो उनको जुर्माना भरना पड़ेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बचाव के लिए लोग मास्क लगाएं और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले।दुकान बंदी का पालन करें। वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।मुख्य रुप से साथ मेंं मुंगरा इंचार्ज थाना प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज सतहरिया बृजेश कुमार गुप्त सहित पुलिस जवान रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.