उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।- औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सोमवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा व पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने निरीक्षण किया।इस दौरान सीएचसी में 50 बेड की क्षमता का एल-1 अस्पताल एवं ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने की तैयारी की समीक्षा भी की।इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द एल-1 अस्पताल एवं ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।इंजार्च प्रभारी चिकित्साधिकारी संजय सिंह को निर्देश दिया कि मरीजोंं का अच्छे से इलाज किया जाए। इलाज के दौरान किसी भी मरीज कोई दिक्कत न उठानी पड़े।अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो उसे कोरोना किट दिया जाए।उन्होंने ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजो की नियमित रूप मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि आज 13 टीमें कोरोना टेस्ट के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों में गई हैं। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन घर- घर जाकर कोरोना का टेस्ट करने और कोरोना लक्षण दिखने पर कोरोना कीट वितरण करने के लिए स्वास्थ्य टीम लगाएं जाने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह,सीओ अतल सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.