उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जनपद में संचालित 37 गेहूं क्रय केंद्रों में जिलाधिकारी ने तीन क्रय केंद्र, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने 6 क्रय केंद्र, उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश ने पांच क्रय केंद्र, उप जिलाधिकारी राजापुर तथा तहसीलदार राजापुर द्वारा सात क्रय केंद्र, उप जिलाधिकारी मानिकपुर तथा तहसीलदार मानिकपुर द्वारा 8 क्रय केंद्र एवं तहसीलदार मऊ द्वारा पांच क्रय केंद्र तथा राजस्व निरीक्षक द्वारा तीन क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गेहूं उठान की समस्या पाई गई जिसमें जनपद बांदा के अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर बोरा, धनराशि की उपलब्धता, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं पाई गई। जनपद में समय से किसानों को पीएफएम के माध्यम से गेहूं क्रय का भुगतान भी कराया जा रहा है उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपने नजदीकी गेहूं क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं ले जा कर बेचे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जहां पर भुगतान की समस्या है वहां के किसानों का तत्काल भुगतान कराया जाए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे किसी भी गेहूं क्रय केंद्रों पर कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए नहीं तो मैं संबंधित केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ क्रय केंद्रों पर मजदूरों की समस्या है जहां पर व्यवस्था कराई जा रही है उन्होंने किसान भाइयों से भी कहा है कि वह लोग भी गेहूं क्रय केंद्रों में मजदूरों की समस्याओं का निदान कराएं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.