उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।नगर निगम विकास प्राधिकरण,जलकल कर्मचारी समन्वय संघ के अध्यक्ष बचाऊ सिंह व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केडीए सचिव एस पी सिंह को कर्मचारियों व अधिकारियों के कोविड -19 से बचाव हेतु डाक्टरों एवं अस्पताल की व्यवस्थाए करवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। प्राधिकरण भवन में डा./ फिजीशियन/ चेस्ट स्पेशलिस्ट के लिए ओपीडी करने की व्यवस्था कराने की पुरजोर माँग की गई,जिसमेंं कर्मचारियों अधिकारियों के बेहतर इलाज के लिए मेडिसिन
,बेड, आक्सीजन की व्यवस्था कराए जाने की माँग प्रमुखता से रखी गई। प्रतिनिधि मंडल को केडीए सचिव ने आश्वस्त किया है कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से बात करते हुए शीघ्र ही केडीए में एक चिकित्सा व्यवस्था कराई जाएगी जिससे अधिक से अधिक कार्मिकों को कोविड -19 के मद्देनजर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में बचाऊ सिंह अध्यक्ष आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.