डिप्टी सीएम से मृतक आश्रितों की नियुक्ति और अवशेषों पर विधायक और जिलामंत्री ने की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कोरोना की दूसरी लहर ने समाज के अन्य वर्गों के साथ ही शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी अपने क्रूर पंजे में चपेट लिया है।पंचायत चुनावों में बड़ी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर ग्रामीणों की सरकार बनवाई।चुनाव बाद अधिकांश शिक्षक गम्भीर रूप से बीमार हो गए या काल कवलित हो गए।कानपुर उन्नाव क्षेत्र के शिक्षक विधायक और प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति राज बहादुर सिंह चंदेल ने उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि मृतक आश्रितों को शीघ्र नौकरी देने की कार्यवाई के साथ ही उनके अवशेषों का भुगतान उनके खातों में जमा करने का प्रयास करें।

31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के फंड,ग्रेच्युटी आदि भी अभी तक उनके खातों में नही पहुंची है,वर्तमान समय में उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है इलाज के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।उनके प्रकरण पर भी विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग की।ये जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला अध्यक्ष श्रीनारायण मिश्रा और जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने देते हुए बताया कि वर्तमान समय की विषम परिस्थितियों के कारण सेवानिवृत्त शिक्षक और कोरोना महामारी में असमय काल कवलित हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं के परिवार को राहत देने के लिए शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल की समयोचित और मानवीय संवेदना पूर्ण मांग है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर