ग्रामीणों ने प्रत्याशी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत लगधरपुर में बीते दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों ने प्रत्याशी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार संजू यादव पत्नी दिनेश यादव ने गांव वालों को गुमराह करके उनके वोट के साथ धोखाधड़ी करके विजयी हुए थे जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जीते प्रत्याशी का कोई चुनावी पोस्टर नहीं था और न ही उनको कोई जानता था। ग्राम पंचायत कोहरण से बीडीसी पद हेतु 6 प्रत्याशी मैदान में थे तथा जो व्यक्ति चुनाव जीता है, वह 7वां प्रत्याशी है जिसे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उसको कोई जानता ही नहीं था और न ही चुनाव प्रचार किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि संजू यादव पत्नी दिनेश यादव ने अपने चुनावी पोस्टर में चुनाव चिन्ह अंगूठी छपवाया था जबकि इनका चुनाव चिन्ह गिलास घोषित किया गया था। ग्रामीणों को गुमराह करने हेतु यह अपने चुनावी पोस्टर पर दूसरे प्रत्याशी का चुनाव निशान छपवाकर चुनाव प्रचार करते हुये वोट भी मांगा। संजू यादव ने अपना चुनावी पोस्टर पर अगूंठी का चुनाव चिन्ह छपवाकर चुनाव प्रचार किया था जबकि उस चुनाव चिन्ह अंगूठी पर दूसरे प्रत्याशी की जीत हुई। संजू का चुनाव चिन्ह गिलास रहा जबकि चुनावी पोस्टर में अंगूठी छपवाया था। ग्रामीणों ने उसी चुनाव चिन्ह पर वोट भी किया जिससे संजू की जीत हो लेकिन जब क्षेत्र पंचायत सदस्य का परिणाम आया तो अंगूठी चुनाव चिन्ह की जीत हुई लेकिन प्रत्याशी का नाम जो सामने आया तो ग्रामीणों के पाव तले जमीन खिसक गयी। ग्रामीणों ने बताया कि जब जीती प्रत्याशी नंदनी पत्नी कृष्ण कुमार का नाम सामने आया तो हमें यकीन नहीं हो रहा कि यह कैसे हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताते हुये क्षेत्र पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी संजू यादव पर गंभीर आरोप लगाया। साथ ही चुनाव आयोग से इस मामले की जांच कर उनके ऊपर कार्यवाही करने और चुनाव पुनः कराने की मांग किया है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर