उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में वीरेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी द्वारा जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त (1) लवकुश यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी अहिरनपुरवा कोलगदहिया (2) अशोक कुमार पुत्र चुनकावन उर्फ रामकिशोर निवासी नई दुनिया बनकट (3) विनोद उर्फ चुकौनी पुत्र बदलू निवासी रगौली (4) चुनकावन प्रसाद पुत्र चुन्ना प्रसाद निवासी छेछरिया बुजुर्ग (5) रघुवीर सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी कण्ठीपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.