उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आज कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम तथा जल संस्थान एवं विद्युत एक्सईएन आदि लोग उपस्थित थे बैठक में हैंडपंपों तथा पानी के टैंकर के बारे में जानकारी लिए जिसमें बताया गया कि कुछ हैंडपंप खराब है इसके उपरांत जिला अधिकारी ने कहा कि जो हैंडपं खराब है उनको तत्काल रिपेयर किया जाए तथा रिबोर करा कर के गांव में पानी की उपलब्धता को पूर्ण किया जाए जिससे ग्राम वासियों को पेयजल संबंधी असुविधा न हो । उन्होंने कहा कि जिसकी शिकायत पेयजल संबंधी कंट्रोल रूम में आती है उसका तुरंत निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सचिवों को बुलाकर एक मीटिंग कराई जाए तथा हैंडपंप को ठीक कराएं जिससे पानी की असुविधा न हो उन्होंने कहा कि जितने बंद पड़े हैं हैंडपंप उसको ठीक कराया जाए जरूरत पड़े तो रिबोर करा कर दुरुस्त किया जाए। टैंकर के संबंध में उन्होंने जानकारी ली तथा उन्होंने कहा कि गांवों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि पेयजल संबंधी कंट्रोल रूम बनाया जाए जिसमें पानी की समस्या से निजात पाया जा सके। टैंकर से पानी लेकर जिस गांव में पानी की असुविधा है वहां लगाया जाए तथा टैंकर की साफ-सफाई होनी चाहिए साथ ही बिजली से संबंधित सभी मुद्दों पर बातचीत हुई तथा विद्युत के व्यवस्था के बारे में जानकारी लिए। विद्युत एक्सईएन को निर्देश की विद्युत आपूर्ति होती रहे। उन्होंने कहा कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए जो परमानेंट जिससे कि पानी की समस्या से निजात पाया जा सके। विद्युत एक्सियन से उन्होंने विद्युत संबंधी जानकारी लिए तथा उन्होंने कंट्रोल रूम बनाने को कहा तथा एक्सईएन जल संस्थान ने बताया कि हमारे यहां सभी पेयजल आपूर्ति सही चल रही है तथा टंकियों की साफ सफाई हो रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि आप एक दूसरे विभाग पर निर्भर न हो आप अपने आप स्वयं कराएं उन्होंने सख्त आदेश दिए कि पानी के टैंकर साफ सफाई किए जाए जो गांव में टैंकर खराब तथा पंचर है उनको ठीक कराया जाए तथा एक विशेष अभियान के रूप में चलाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि पानी की समस्या दो-तीन दिन में हल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर पानी की सप्लाई पूरी होनी चाहिए तथा जगह-जगह टैंकरों की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, एवं आई ए एस प्रशिक्षु जयदेव सिंह, अपर जिला अधिकारी जीपी सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अभियंता जल निगम राजेंद्र सिंह एवं अधिशासी अभियंता जल संस्थान आर एस मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.