मोटर साईकिल व कार मे भीषण एक्सीडेंट , एक घायल व दो की मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – रेल कोच लालगंज के समीप जय ढाबा के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट | लालगंज की ओर से आ रही हांडा सिटी व रायबरेली से आ रही मोटर साईकिल आपस मे भीड़ गए जिसकी वजह से हौंडा सिटी कार संख्या UP32 DJ 0673 में बायीं तरफ बैठे हुए व्यक्ति धर्मेंद्र यादव पुत्र बलदेव प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम बन्नामऊ थाना लालगंज जनपद रायबरेली की मृत्यु इलाज के दौरान सीएचसी लालगंज में हो गई है । मोटरसाइकिल संख्या UP33U 8342 HONDA STUNNER सवार व्यक्ति खैरूल पुत्र शमशुल इस्लाम उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम बहाई थाना लालगंज जनपद रायबरेली गंभीर हालत में इलाज हेतु घटनास्थल से रायबरेली परिजनों के साथ भेजा गया जहाँ मृत घोषित किया गया तथा मोटरसाइकिल सवार पप्पू उर्फ रहीसुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी बहाई थाना लालगंज जनपद रायबरेली को सीएचसी लालगंज से जिला अस्पताल इलाज हेतु रिफर किया गया है ।

रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली