राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
कोरोना का यह संकटकाल नॉन कोविड मरीजों के लिए भी कम मुसीबत भरा नहीं है. कोरोना की वजह से अस्पतालों की ओपीडी में ताला पड़ गया है.टांडा के बहुत से नामी-गिरामी डॉक्टरों ने व प्राइवेट अस्पतालों ने भी मरीज देखना बंद कर दिया है. मरीज परेशान हैं।ऐसे में शहर व अंचल के मरीज निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जा रहे हैं। इस बीच सभी नर्सिंगहोम व प्राइवेट क्लीनिकों में डॉक्टरों ने भी ओपीडी में बैठना बंद कर दिया है। इस दौर में टांडा के डॉक्टर आतिफ मसीहा बनकर उभरे हैं।कोरोना काल में ऐसा कोई भी दिन नहीं है जहां डॉक्टर आतिफ ने मरीजों को चिकित्सीय सेवा न की हो चेस्ट,हार्ट,टीवी,बीपी,शुगर,थायराइड व पेट के स्पेशलिस्ट डाक्टर माने जाते हैं। डा आतिफ ने AMU से MBBS तथा MD कर रखा है। वर्तमान समय में डा आतिफ महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज टांडा में तैनात है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.