इनकम टैक्स कमिश्नर बन वसूली करने वालों पर केस दर्ज। अपराधी पुलिस के पकड़ से है दूर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बदलापुर (जौनपुर): थाना क्षेत्र के तखागंज, सुल्तानपुर गांव में एक व्यवसायी के यहां आयकर अधिकारी बनकर धन उगाही करने पहुंचे दो जालसाजों के विरुद्ध थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उक्त गांव निवासी व्यवसायी भैयालाल साहू ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि नौ अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे दो व्यक्ति उनकी दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे। उन्होंने मांगे गए सामान निकालने पर कहा कि महंगा है, नहीं लेंगे। इसी बीच उनमें से एक ने खुद को इनकम टैक्स कमिश्नर बताते हुए कोई कार्रवाई न करने के बदले 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग की। न देने पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवा देने की धमकी दी। भैयालाल ने संदेह होने पर उससे इनकम टैक्स कमिश्नर का परिचय पत्र दिखाने को कहा। इस पर वह आनाकानी करने लगा। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर नरेंद्र शर्मा (रानू)व अरविद यादव निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है न पुलिस के पकड़ में दुर है आरोपी देखना की जौनपुर पुलिस इस मामले में कितना कार्य करतीं हैं या फिर मामले को रफा-दफा कर देती है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर