चांदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने लोगों को घर पर ही रहने की अपील की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चांदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर बार-बार नगर में घूम घूम कर नगर की जनता से लॉक डाउन के पालन करने की अपील कर रहे हैं लोगों को घर पर ही रहने की अपील कर रहे हैं जनपद बिजनौर के चांद पुर में पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर नगर की जनता से अपील की जा रही है नगर की जनता घर पर रहे लॉक डाउन का पालन करें बताते चलें पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी ईद के त्यौहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी बंदोबस्त चाक-चौबंद किए हुए हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है कि लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही अदा करें एवं बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें इसी के चलते आज चांद पुर मैं पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से घर पर रहने की अपील की गई मास्क लगाने की अपील की गई आगामी त्यौहार के मद्देनजर वाहनों को चेक किया गया चालान किए गए इस मौके पर शहर इंचार्ज मदन पाल एस अई महेश चद .अपनी टीम के साथ मोजूद रहे ।

रिपोर्टर दिव्या सिंह बिजनौर