जिलाधिकारी की कोविड 19 हस्पताल खोह पर लगातार नजर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कोविड हस्पताल खोह में बैठक कर दवाओं एवं वैक्सीनेशन सम्बन्धित की जानकारी लिए तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार यादव को निर्देश दिए कि अस्पताल की साफ सफाई अच्छी तरीके से कराई जाए दवाओं आदि की उपलब्धता बनी रहे किसी मरीज को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध तेजी कार्य करना होगा तथा संक्रमण प्रतिदिन घट रहा है जिससे मरीजों की संख्या भी घट रही है इसको देखते हुए मरीजों के इलाज आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए तथा किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए। भोजन पानी में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी0पी0 सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार यादव और डा0राजेश सिंह उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट