डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी से प्रभावित अनाथ हुए बच्चों के संबंध में एक बैठक का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मे कोविड-19 महामारी से प्रभावित अनाथ हुए बच्चों के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड देखरेख में केंद्रों कोविड केयर सेंटर्स तथा चिकित्सालयों में चिकित्सा हेतु आने वाले समस्त व्यक्तियों की पंजीकरण फार्म में उनके ऐसे भरोसेमंद व्यक्तियों, रिश्तेदारों का संपर्क विवरण नाम, संबंध, संपर्क सूत्र, मोबाइल नंबर तथा ईमेल भरवाने हेतु कालम अनिवार्य रूप से जोड़े जाने तथा उपचार के दौरान यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना/ मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में 18 वर्ष आयु के कम बच्चों को पंजीकरण फार्म में दर्शाए गए व्यक्ति को कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत सौंपे जाने की अपेक्षा की गई है साथ ही साथ उक्त पत्र में उल्लिखित किया गया है कि ऐसे प्रकरणों की सूचना अस्पताल द्वारा जनपद के बाल कल्याण समिति चित्रकूट को भी उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी /कर्मचारी को इस संबंध में निर्देशित करें यदि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता की कोविड-19/ अन्य कारणों से मृत्यु हो गई है और उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट