कोरोना से मृत राज्य-कर्मचारियों के आश्रितों को मुआवजा और सेवायोजित किए जाने की प्रदेशमंत्री ने की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष व माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव में कोविद महामारी से अपनी जान गवाने वाले राज्य-कर्मचारियों,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को तत्काल मुआवजे की धनराशि का भुगतान कराए जाने एवं मृतक आश्रित नियमावली 1974 अंतर्गत सेवायोजित किए जाने की मांग की और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है की वर्तमान वैश्विक महामारी को देखते हुए मृतकों के परिजनों की रोजी रोटी की के संकट को दूर किए जाने की दृष्टिगत मृतक आश्रित नियमावली में अनिवार्य योग्यता सी.सी.सी. प्रमाण पत्र आदि नियमों को शिथिल करते हुए यह योग्यता सेवाकाल में रहते हुए 2 या 3 वर्ष में किए जाने पूरा किया जाने की शर्तों के साथ मृतक आश्रितों को तत्कल सेवायोजित किए जाने की मांग की है। क्षेत्रीय अध्यक्ष/ प्रदेश महामंत्री ने कहा कि करोना महामारी से लड़े जा रहे युद्ध में सरकार द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का पालन करते हुए राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर उनका अनुपालन कर अपनी सेवाएं दी जा रहीं हैं ऐसे में यदि उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो उन परिवारों के प्रति सरकार की सच्ची संवेदना व श्रद्धांजलि तभी होगी कि जब उनके परिजनों को उचित मुआवजा एवं आश्रितों को सेवायोजित कर सरकार उनके दुख में उनके साथ खड़ी हो।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर