नायब तहसीलदार ने दुकानदार को दी हिदायत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शाहगंज, जौनपुर। नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर जेसीज चौक स्थित मिठाई की दुकान खोलने पर दुकानदार को जमकर फटकार लगाई। जिसे बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी में सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकान सुबह 7 से 11.30 बजे तक खोलने का निर्देश उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा दिया गया है। रविवार को लाकडाउन का पालन कराने के लिये भ्रमण कर रहे नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने चौराहे पर मिष्ठान की खुली दुकान देखकर दुकानदार को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया। फिलहाल मजिस्ट्रेट ने पुनः पकड़े जाने पर दुकान सीज करने व महामारी अधिनियम की धारा में केस दर्ज कराने की हिदायत देकर छोड़ दिया ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर