उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने मऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलचिहा पहुंचकर कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया,कहा कि किसी भी अफवाह में पढ़ने की आवश्यकता नहीं है गांव के किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम से परेशानी हो तो वह अपने गांव के ही आशा बहू से दवा लेकर तत्काल प्रभाव से खाना शुरु कर दें और धैर्य रखें,जानकारी दी कि गांव में प्रतिदिन निगरानी समिति जांच कर जानकारी दें कि गांव में कितने लोग अस्वस्थ चल रहे हैं उनकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें, उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला भी दो बार कोरोना पाज़िटिव हो चुके थे और वैक्सीन का यह असर है जो आज हम सबके बीच में सुरक्षित हैं,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए ग्रामीणों को गेहूं और चावल फ्री वितरण की सुविधा उपलब्ध करवाई है जिससे कोई भी गांव का व्यक्ति भूखा न रहे,मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को यह जिम्मेदारी सौंपी की बाजारों में कोई भी व्यापारी इस कोविड-19 महामारी का लाभ उठाकर सामग्री स्टाक कर अधिक रेटों में अगर बेच रहा है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर हमें अवगत कराया जाए, आयुक्त ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि होम आइसोलेशन में भर्ती मरीज अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने घर से बाहर जाते हैं इस पर उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में होम आइसोलेशन में भर्ती मरीज घर से बाहर न जाएं आशाओं के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं होना चाहिए निगरानी समिति की जो बैठक की जा रही है उसमें लोगों से अपील की जाए कि जिनकी उम्र 45 से ऊपर है वह लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं,इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सभी गांव में पात्र लाभार्थियों को राशन मानक के अनुरूप मिले।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला व खंड विकास अधिकारी मऊ हिमांशु पांडे व ग्रामीण जनता मौजूद रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.