राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत ग्राम पंचायत ढौलम मुख्यालय पर भी पिलाया गया आयुर्वेदिक इम्युनिटी काढ़ा जन सेवा प्रन्यास छीपाबडौ़द द्वारा आज प्रातः छीपाबडौ़द में पांच स्थानों पर बस स्टैंड, पंजाब कालोनी, संघ कार्यालय के सामने, राज मन्दिर चौराहा एवं ढोलम में 4000 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला काढे का वितरण किया, जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोरोना वैश्विक महामारी में इम्युनीटि बढना आवश्यक है जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है उनको कोरोना का असर नहीं होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जन सेवा प्रन्यास छीपाबडौ़द द्वारा छीपाबडौ़द नगर के साथ साथ आस पास के गांवों में भी कार्यकर्ता जा जाकर काढा वितरण कर रहे हैं तथा सरकारी गाइडलाइन की पालना करने हेतु आग्रह किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से हमें जल्दी मुक्ति मिल सकें, एक दिन निश्चित रूप से कोरोना हारेगा भारत जितेगा इसी भावना के साथ जन सेवा प्रन्यास समाज सेवा में जुटा हुआ है आज काढा वितरण में 40 स्वयंसेवकों ने लाकडाउन की पालना करते हुए घरों पर जाकर भी काढा पिलाया और परिवार के लोगों के हालचाल की जानकारी की गई ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.