उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उदयवीर सिंह चंदेल क्षेत्राधिकारी कार्यालय द्वारा वर्ष-1992 से प्रत्येक वर्ष 21 मई को मनाये जाने वाले आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्म0 को दिलायी गयी ।
शपथ-
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।”
आतंकवाद विरोधी दिवस शपथ कार्यक्रम में चुनाव सेल/डीसीआरबी प्रभारी अरुण कुमार पाठक, मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, एलआईयू प्रभारी राजेश कुमार यादव, उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा मीडिया सेल. उ0नि0 सुखशेखर राही प्रभारी जनसूचना सेल, वाचक पुलिस अधीक्षक शिवबदन सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा एवं थाना/चौकी पर प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी द्वारा अपने अधीनस्थ नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.