आधी रात को एक ही परिवार के पति पत्नी सहित 3 बच्चों निर्मम की हत्या

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या

अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात। एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या,हत्या के बाद हत्यारा फरार,पति पत्नी व तीन बच्चों की हुई हत्या,10 साल से नीचे हैं तीनों बच्चो की उम्र,2 पुत्र व एक पुत्री की हत्या। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या की आशंका।
थाना इनायतनगर के खानपुर मजरे बरिया निसारु की घटना, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि ननिहाल की संपत्ति के मनमुटाव के चलते मृतकों के साथ रह रहे उनके भांजे का नाम प्रकाश में आ रहा है,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। दबिश दी जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी,कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-  पवन चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या मण्डल।