उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।भरतकूप थानातंर्गत सुदिनपुर के पास बारातियों से भरी कार पिकअप डाला से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
पहाड़ी थानातंर्गत बरेठी गांव निवासी 45 वर्षीय राजकरन राजपूत पुत्र भुंडा के चचेरे भाई गोरेलाल राजपूत पुत्र शिवचरण की बारात शुक्रवार को कालिंजर के लामा गांव गई थी। विवाह संपन्न होने के बाद बारातियों को लेकर घर आ रही ओमनी कार को भरतकूप के सुदिनपुर के पास कर्वी की ओर से जा रही पिकअप डाला ने टक्कर मार दी। इससे बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक व दूल्हे के चचेरे भाई राजकरन राजपूत व उनका बेटा आठ वर्षीय अनुपम, दस वर्षीय आयुष्मान, हरिश्चंद्र पुत्र अघोरी निवासी अरछा बरेठी घायल हो गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें इलाज के दौरान राजकरन उनका बेटा आठ वर्षीय अनुपम, रामलखन की मौत हो गई। जबकि छह अन्य का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसा कर भाग रहे पिकअप डाला को पकड़ लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। मृतक राजकरन गांव के ही एक निजी विद्यालय मे शिक्षक था। और इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद का उम्मीदवार भी था। हादसे के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया। राजकरन के चार बच्चों में आठ वर्षीय अनुपम की मौत हो गई, जबकि दस वर्षीय आयुष्मान व 12 वर्षीय मेघा अब भी जिंदगी मौत से जूझ रही है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.