*बारां जिले की 2019.20 की सबसे बड़ी कार्रवाई सारथल थाने की*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद सारथल पुलिस ने रात्रि को दस बजे के लगभग एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 65 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मय बारदाना एवं मय पिक अप बोलेरो नंबर आर जे 28 जी,ए, 3368 बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया सारथल पुलिस थानाधिकारी परमानंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है

कि श्रीमान डाक्टर रवि जिला पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशानुसार एवं श्रीमान विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां तथा श्री ओमेंद्र सिंह शेखावत वृताधिकारी छबड़ा की सुपर विजन में हल्का क्षैत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाऐ गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए श्री परमानंद मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सारथल मय जाप्ता की टीम श्री विष्णु कानिस्टेबल 561 श्री सुजान कानिस्टेबल 386 श्री विजेन्द्र कानिस्टेबल 725 श्री अशोक कानिस्टेबल 1052 य सरकारी जीप एवं मय चालक श्री रामपुरण कानिस्टेबल 748 ने दौराने नाकाबंदी भावपुरा से आ रही एक पिक अप नंबर आज जे 28 जीए 3368 रंग सफेद में दौराने चेकिंग मुलजिम बृजमोहन पुत्र कालूलाल जाती लौधा उम्र 22 साल निवासी घाटाखेड़ी पुलिस थाना छबड़ा जिला बारां के कब्जे से मिले कुल 2 क्विंटल 65 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा मय बारदाना मय परिवहन में उपयोग में ली गई बोलेरो नं आर जे 28 जी ए 3368 रंग सफेद को बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया मुलजिम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट धारा 5/15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। तथा उक्त प्रकरण की जांच सीआई रामानंद यादव पुलिस थानाधिकारी छबड़ा को सोंफी गई जिस पर सीआई रामानंद यादव ने सारथल पुलिस थाने में पहुंच कर मामले की जांच शुरू की। मोहल्ले वासियों ने बताया कि भगतसिंह स्कुल के पास तैज गति से आ रही बोलेरो पिक अप गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल के पास बने नाले में उतर गई जिसमें से दो अन्य लोग भाग निकले और तिसरा व्यक्ति पिक अप बोलेरो चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 क्विंटल 65 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान