जल भराव में ई-रिक्शा पलटने से तीन घायल रोड की बदतर हालात से आये दिन पलटते सवारी वाहन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।शाहबडेंपुर के जिम्मेदार प्रतिनिधि भूल गए जिम्मेदारी, जिसके चलते होते है ऐसे सड़क हादसे जफराबाद बाजार से सिरकोनी ब्लाक के बीच शाहबड़ेपुर गांव में रोड ख़राब होने से रोज़ आने जाने वाले लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है रविवार दोपहर एक ई रिक्शा पलट जाने पर उसमे बैठे तीन लोग घायल हो गए। सड़क पर जलभराव के कारण अक्सर लोगों को गडढे दिखाई नहीं पड़ताहै। ऐसे में गडढों के कारण दो पहिया वाहन, ई-रिक्शा आदि पलट जाते हैं, जिससे रोजाना कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

 

शाहबडेपुर रोड की हालत काफी जर्जर है। बरसात में सड़क पूरी तरह उधड़ चुकी है और जगह-जगह गहरे-गहरे गडढे हो गए हैं। इससे इधर से गुजरने में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने रोड को बनवाने की मांग की है।

इसके बावजूद इस रोड की हालत काफी समय से खस्ताहाल है लोगों का आरोप है यहां के निवासियों द्वारा सड़क पर नाली का पानी बहाया जाता है।जिम्मेदार चुप्पी साधे है। यहां के प्रतिनिधि का भी ध्यान कभी नहीं जाता है प्रधानों का सपथ न होने के कारण हाथ खड़े किए है। जर्जर रोड के कारण हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने शीघ्र सड़क बनवाने की मांग की है।

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला