रामघाट में हुई दुर्घटना का मिशन जिंदगी की टीम ने लिया जायजा अधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की मांग

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर। जौनपुर में स्थित रामघाट में हुई भारी दुर्घटना जल रही चिता के ऊपर की घत ढही मौके पर पहुँचे मिशन जिंदगी संस्थापक अध्यक्ष योद्धा दिलीप तिवारी समेत उनके कार्यकता, अंकुर मिश्रा, सत्यम प्रजापति , शहनवाज खान, अभिषेक शुक्ला, तरून आजाद व वहाँ के स्थानीय लोग लोगो से मिल कर घटना स्थल की जानकारी ली, सात नगर पालिका ईओ को तत्काल फोन पर वार्ता कर रामघाट को तुरंत सही व्यवस्था करने की निवेदन किया जिसमें नगर पालिका ईओ द्वारा तुरंत कार्य कराने की सहमति दी गई और उस पर तत्काल प्रभाव ले लिए अपनी टीम को उचित दिशा निर्देश दिए मिशन जिंदगी के सभी योद्धा दिलीप तिवारी के दिशा निर्देश में रामघाट पर कार्य कर रहे हैं जिसके लिए जनपद जौनपुर के लोगों में काफी उत्साह और दिलीप तिवारी के प्रति काफी झुकाव लोगों को आकर्षित करना है इसके लिए उनकी चारों तरफ सराहना हो रही है।

नेशनल एडिटर अभिषेक