उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। इन दिनों ईशापुर वार्ड के अंतर्गत मोहल्ला बोदकरपुर में नाली आदि की साफ-सफाई न होने से मोहल्लेवासियों सहित राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका ट्यूबवेल स्थित एवं इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के सामने बनी नगर पालिका की नाली को सफाईकर्मियों द्वारा साफ न किये जाने से नाली के जाम हो रहे हैं। इससे कई दिन से घरों का गन्दा पानी सड़कों पर आ रहा है। इसके चलते मोहल्लेवासियों के साथ उधर से गुजरने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ माह पूर्व सफाई अभियान में नगर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने स्वयं इस मोहल्ले में सफाई अभियान में साफ सफाई के दौरान सम्बंधित अधिकरियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया था परन्तु उनके आदेशों का पालन केवल कुछ ही दिनों तक देखने को मिला। इस समय सफाईकर्मी महीनों गायब रहते हैं। क्षेत्रीय सभासद भी सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसके चलते मोहल्ले में जलजमाव होने से बीमारियों के अलावा कोरोना जैसी महामारी फैलने की आशंका से यहां के लोग भयभीत हैं। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.