उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का निरीक्षण किये। उन्होंने सर्वप्रथम औषधि भंडारण कच्छ को देखा तथा तत्पश्चात एक्सरे कच्छ तथा अधीक्षक कक्ष एवं बी0पी0एम0बी0 ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर यूनिट को देखा तथा एन0बी0एस0बी0 न्यू वार्न स्पेशलाइजेशन यूनिट एवं महिला वार्ड महिला शौचालय व प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया इसके पश्चात इमरजेंसी कक्ष, टीकाकरण कच्छ, निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव को निर्देश दिया कि जो खराब एंबुलेंस है उसको यहां से हटाया जाए तथा तथा साफ सफाई की व्यवस्था और दुरुस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई किया जाए तथा जो टूटा फूटा है उसकी मरम्मत किया जाए इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार आदि लोग संबंधित उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद- चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.