राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
कप्तान ने घटना का नही लिया संज्ञान,पीड़ित पत्रकार ने प्रदेश के मुखिया और डीजीपी से किया शिकायत।
अंबेडकरनगर।जनपद में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी हैं,पुलिस लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए अवैध वसूली में लिप्त है।जहां योगी सरकार पुलिस की छवि को सुधारने की कोशिश कर रही हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी सरकार के इन मंसूबों को ठेंगा दिखा रहें हैं।
ऐसा ही कुछ बुद्धवार को देखने को मिला जब अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर थाने के कस्बा शहजादपुर के फव्वारे तिराहे पर एक पुलिस आरक्षी ने पत्रकारो के साथ अभद्रता की। हिंदी दैनिक तरुण मित्र के पत्रकार सनी सोनी तथा हिंदी दैनिक भिनगा टाइम्स के पत्रकार जीशान खान लॉक डाउन मे कवरेज के लिए शहजादपुर कस्बे में जा रहे था ।मिली जानकारी के अनुसार उक्त पत्रकारों को सूचना मिली थी कि निजी स्वार्थ में लिप्त होकर बैरियर पर पुलिस ड्यूटी कर रही है और दुकानदार अंदर दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं ।पुलिस द्वारा यह जानकर कि मीडिया कर्मी कस्बे में जाकर न्यूज़ कवर करेगा तो मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी आ जाएगा अपनी कमी छुपाने के लिए अंदर मीडिया कर्मी ना जाने पाए इसलिए बैरियर पर लगे आरक्षी राजकुमार द्वारा बदतमीजी करते हुए मोबाइल छीन लिया गया । आरक्षी राजकुमार
द्वारा की जा रही अभद्रता का विरोध करने पर उक्त आरक्षी द्वारा कथित तौर पर पत्रकार को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली गई। पत्रकार द्वारा नाम पूछने पर नेमप्लेट को हटा दिया गया।आरक्षी की उक्त हरकत पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवालिया निशान लगाते हैं। यहां निजी स्वार्थ में लिप्त होकर प्रशासन ही लॉक डाउन को असफल बनाने में लिप्त है, महज बाहर से उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाया जा रहा है।
घटना की शिकायत डीएम और एसपी साहब के पास फोन के माध्यम से सूचित किया गया परंतु उसके उपरांत अभी तक शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।तब मजबूर होकर पत्रकारों ने ऑनलाइन शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक के पास दर्ज कराया गया।अब देखना है की जिला प्रशासन अपने आरक्षी को बचाने का प्रयास करती है या कार्यवाही करती हैं यह संदेह उत्पन्न करता है।फिलहाल अभी तक अधिकारीगण आरक्षी राजकुमार का पक्ष ले रहे हैं। स्थिति को गंभीरता से न लेने के कारण पत्रकारों में भारी आक्रोश है।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.