जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बछरन के मजरा गोसाईपुर में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत बछरन के मजरा गोसाईंपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चौपाल लगाकर ग्राम में कराए गए विकास कार्यो का सत्यापन कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं।जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि यहां पर आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के कैंप लगाए गए हैं जो पात्र व्यक्ति हैं वह है उन योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि ग्राम में ग्राम प्रधान व सचिव की पूर्ण जिम्मेदारी है कि शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं ताकि लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को किसान सम्मान निधि नहीं मिली है वह आज काउंटर जो लगाया गया है उस पर समाधान करा लें। चकबंदी लेखपाल को निर्देश दिए कि आज ही जो मामले वरासत के हैं उनका तत्काल निस्तारण कराएं तथा सीओ चकबंदी को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि में जो छुटे हुए किसान हैं उनको लाभ दिलाया जाए। राजस्व लेखपाल से कहा कि जिला कृषि अधिकारी से सूची लेकर जो किसान छूटे हुए हैं उसको इस योजना का लाभ दिलाया जाए । उन्होंने कहा कि किसान मानधन योजना का विवरण इस पुस्तिका में क्यों नहीं रखा गया इसमें जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारी से जवाब तलब किया जाए। खाद बीज की समस्या पर ग्राम वासियों ने बताया कि बछरन में साधन सहकारी समिति है लेकिन यहां से खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती। इस पर सहायक निबंधक सहकारी समितियां को निर्देश दिए कि अगले वर्ष की फसल के दौरान यह सुनिश्चित करें कि यहीं से ही खाद का वितरण कराया जाएगा ।

पेंशन योजनाओं पर दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों के वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है उनका आज ही आवेदन पत्र भरवाएं और उन्हें इस योजना का लाभ दिलवायें। सचिव को निर्देश दिए कि जो पात्र व्यक्ति हैं उनको आवास दिलाया जाए इसकी सूची आज ही बनाई जाए। गोसाइंर्पुर की जो समस्याएं हैं उनकी खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी जांच कर निस्तारण कराएं तथा लमेहटा गांव में जो समस्याएं हैं उसको जिला पंचायत राज अधिकारी जांच करके निस्तारण कराएं ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि गलियों के निर्माण आदि कार्य जो हो रहे हैं उसे एक माह के अंदर पूर्ण करा दिया जाए अगर एक माह के बाद कोई समस्या इस ग्राम की आई तो मैं संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि इसकी जांच करें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक माह पूर्व सूचना के बावजूद भी इस गांव में सभी योजनाओं के कार्य नहीं पूरे कराए गए इसमें संबंधित अधिकारियों तथा ब्लक, ग्राम स्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों का जवाब तलब किया जाए। उन्होंने सचिव व प्रधान को निर्देश दिए कि जो हैंडपंप खराब है उनको तत्काल ठीक कराएं तथा जिस हैंडपंप में लोगों द्वारा घर के अंदर कर लिया गया है उस पर तहसीलदार राजापुर को निर्देश दिए कि पहाड़ी थानाध्यक्ष के साथ जाकर तत्काल कार्यवाही कराएं। उन्होंने सचिव व प्रधान को निर्देश दिए कि गौशाला संचालन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होना चाहिए गौशाला में गौ भक्तों के लिए चारा पानी टीनसेड आदि सभी व्यवस्थाएं रहे। कोई भी पशु बीमार ना रहे और ना ही किसी भी प्रकार की अव्यवस्था हो। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अगली बार गांव के चौपाल के पहले सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं की समीक्षा पूर्व में ही कर ले जो समस्याएं हो उनका तत्काल निस्तारण करे। उन्होंने सचिव तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि अपने कार्यों में सुधार लाएं अगर 15 दिन के अंदर सभी कार्य पूर्ण नहीं हुए तो मैं आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर से आंगनवाड़ी केंद्र संचालन आदि की जानकारी की तथा ग्राम वासियों से कहा कि कोई भी बच्चा कुपोषित से ग्रसित नहीं होना चाहिए इसमें अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियां आदि खिलाए उन्होंने कहा कि बच्चा अगर स्वस्थ रहेगा तो अच्छा पड़ेगा हम आपका दायित्व है कि बच्चा कैसे स्वस्थ रहें मां को विटामिन ए की गोली अवश्य खिलाएं ताकि बच्चा आंख से कमजोर ना हो अगर मां स्वस्थ होगी तो बच्चा स्वस्थ होगा। जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री बताएं उसको आप लोग मानें। जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्य, खाद्यान्न वितरण, राज्य वित्त, चौदहवां वित्त, स्वेटर, जूता, मौजा, कपड़ा, किताब, मिड डे मील, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, पठन-पाठन आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाएं अगर हमारा बच्चा अच्छी तरह से पढ़ाई करेगा तभी हमारा नारा पड़े चित्रकूट तो बड़े चित्रकूट सार्थक होगा उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं आज प्राप्त हुई है इनका शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराएं ताकि लोगों को लाभ मिल सके तत्पचात् ग्राम में चौपाल के दौरान बाल विकास परियोजना पहाड़ी द्वारा अन्नप्राशन तथा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया । जिसमें जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने दो बच्चों को अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप, जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, डीसीएनआरएम. राम उदरेज यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन कुमार, सचिव दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामीण जनता मौजूद रहे

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट