राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
टांडा के मोहल्ले छज्जापुर दक्षिण में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई है मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह वॉर्ड शहर का सबसे गंदा इलाका बन गया है. शहर में स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े स्लोगन दीवारों पर लिखे गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. गलियां बदतर स्थिति में हैं. नालियां भरी होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. स्थानीय निवासी कहते हैं कि गंदे पानी के भरे होने से घरों से निकलना दूभर हो गया है.मोहल्ले में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पर सफाई नहीं होती है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है!बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इस मामले का संज्ञान मोहल्ले के सभासद को है . और सिर्फ उनके ही नही पूरे नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है। कुछ दिन पहले कुछ नगर पालिका के कर्मचारी आए थे 5-6 बाल्टी पानी निकालने के बाद थोड़ा ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव करके चले गए। स्थिति का अंदाजा वीडियो से लगाया जा सकता है कितनी गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
पहले पक्की नाली बनी भी थी जिसे ईट और मिट्टी से पाट दिया गया है अगर सफाई होती है तो नाली नीचे निकलेगी
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.