लहसुन मंडी के सामने लंबा जाम प्रशासन की आंखों पर बंधी पट्टी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक नेशनल हाईवे 90 छिपाबड़ोद बारां रोड पर राजस्थान की प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी मैं लहसुन बेचने आए किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली उसे लहसुन मंडी से लेकर इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप सालपुरा रोड तक छिपाबड़ोद रोड पर 1 किलोमीटर का जाम तो वही छबड़ा रोड पर भी 1 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया जिसके कारण दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों समेत पैदल राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन इस दौरान लहसुन मंडी के पास में उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय भी मौजूद रहे और दोनों ही कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों का भी दिन भर इसी रोड से आना जाना लगा रहता है लेकिन सभी ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी और लहसुन मंडी में सैकड़ों की संख्याओं में ट्रैक्टर ट्रॉली लहसुन बेचने के लिए काम में ले जाने वाले वाहन लहसुन मंडी में पहुंच रहे हैं तो एक ट्रैक्टर के साथ तकरीबन दो से तीन लोग साथ में आते हैं तो ऐसे में हजारों की संख्या में लहसुन मंडी में किसान भी एकत्रित होते हैं जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती है और न ही गाइडलाइन की पालना हो पाती है लेकिन ऐसे में छिपाबड़ोद लहसुन मंडी के व्यापारियों द्वारा पूर्व में कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी महामारी को देखते हुए अपने लेटर पैड जारी कर उस के माध्यम से लहसुन मंडी को बंद करवा दिया गया था और कुछ दिन बाद वापस अपने लेटर पैड के माध्यम से लहसुन मंडी के व्यापारियों द्वारा वापस से चालू कर दिया गया है। लेकिन आप सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान व्यापारियों द्वारा यह ध्यान नहीं दिया गया है कि लहसुन मंडी में लहसुन बेचने आने वाले किसानों को खाने के लिए कहां भटकना पड़ेगा और न तो सोशल डिस्टेंसिंग पालना हो रही है और न ही सावधानियां बरती जा रही है। अगर लहसुन मंडी में यही स्थिति रही तो कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक बिमारी महामारी फैलने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे में प्रशासन को पूरी तरह से शक्ती बरतनी होगी नहीं तो गांव हरनावदा जागीर भी कोविड 19 की चपेट में आ जाएगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद