कार्यालय वार वैक्सीनेशन कराने की परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने मुख्य विकास अधिकारी से की माँग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कोरोना संक्रमण महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर जिस तरह से सरकारी कार्मिकों ने अपनी अनवरत् सेवाएं प्रदान की है, संक्रमण से जूझते हुए कई कर्मचारियों,अधिकारियों शिक्षकों व उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जान भी गवाँई है।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार से मिलकर सरकारी कार्यालयों में परिवार सहित कर्मचारियों, अधिकारियों,शिक्षकों व पेन्शनरों के वैक्सीनेशन कराने की मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन 3 जून को कराने का आश्वासन दिया गया है साथ ही सभी विभागों में कार्यालय वार वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रत्येक कार्यालय से कर्मचारियों की सूचना यथाशीघ्र प्राप्त कर वैक्सीनेशन समय रहते कराने का आश्वासन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।परिषद कार्यालय वार वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था काफी अरसे से निरंतर कर रही थी, जिसका क्रियान्वयन वाणिज्य कर विभाग से प्रारंभ होने जा रहा है।इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में राजा भरत अवस्थी,धर्मेन्द्र अवस्थी,रवीन्द्र कुमार,विकास अस्थाना,प्रत्यूष द्विवेदी,संतोष तिवारी,सुरेश चंद्र यादव,रमा कांत दीक्षित,अटल बिहारी सिंह,अविनाश दीक्षित,मंजूरानी कुशवाहा आदि सम्मिलित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर