आकाशीय बिजली से 3 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को शीघ्र मुवावजे दिलाने की मांग की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-विकासखण्ड कर्वी के भरतकूप थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोलौहाँ में सोमवार को शाम आकाशीय बिजली से तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

ग्रामीणों ने बताया की दोपहर करीब 4:00 क्षेत्र में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।
कोलौहाँ निवासी मवेशि पालक रामशरण प्रजापति,शान्तु जमादार ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौराना आसमान से गिड़गिडाने की आवाज आई और आकाशीय बिजली गिरने से 3 बकरी इसके चपेट में आ गई।सभी मवेशी मैदान में चर रही थीं।गांव में यह सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया और इन पशुओं के मालिक, किसान दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे।सभी की मौके पर मौत होगी। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
गनीमत यह है कि उस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. जहां बिजली गिरी उस जगह पर गड्ढा हो गया है. इस घटना से गांव में अब भी दहशत का माहौल है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट