उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के बहोरिकपुर विझवट ब्लॉक महराजगंज निवासी ज्ञान प्रकाश दुबे जो कथावाचक थे, उसी कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे,परिवार में बिमार माता, पत्नी और दो बच्चें हैं, 22 दिन पूर्व उनकी दु:खद मृत्यु हो गई। ऐसे में परिवार के सामने बड़ी समस्या आ गयी परिवार के मुखिया के मृत्यु के बाद घर की स्थिति दैनिक हो गयीं। तब परिवार की बिमार माता बच्चों के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा के यहां अपनी गरीबी की गुहार लगातीं रही लेकिन विधायक द्वारा लगातार अपने कार्यालय घर का चक्कर पीडित परिवार को कटवाते रहे मगर मदद के नाम पर एक रुपये भी नहीं कियें बल्कि पिडित परिवार विधायक से मदद की उम्मीद के चक्कर मे हजारों रुपया केराया खर्च कर दिया । जब इस पिडित परिवार की समस्या समाजवादी सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अरूण दुबे को बतायी गयी तो तत्काल उस परिवार से संपर्क कर अपने पिता पूर्व विधायक बाबा दुबे को अवगत कराया। पूर्व विधायक बाबा दुबे ने ₹100000 की आर्थिक मदद उस पीड़ित परिवार के स्वयं घर जाकर पहुचाने का काम सूचना मिलने के दूसरी सुबह ही कर दिया। वहीं पूर्व विधायक बाबा दूबे ने कहा सामाजिक कार्य के साथ असहाय लोगो की हर संभव मदद 35 वर्षों से करता आ रहा हूँ। आज एक बार पुनः स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश दुबे जी के परिवार की मदद करते हुए मुझे आत्म संन्तुष्टि मिला है। ये भी कहा की जहां भी असहाय लोगों के बारे मे सुना जाना तो उनतक पहुच कर थोड़ा दुख बाटने का प्रयास किया और आगे भी करता रहुंगा। ऐसी मदद राजनीति के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि खुद भी ऐसे ही गाँव के गरीब परिवार से निकल कर आगे बढ़ने के नाते दुःख समझता हूँ और जो कर पाता हूँ करता हूँ।बतादें पिछले दिनों सिंगरामऊ बरेया गांव के विवेक सिंह की मृत्यु हो गई थी उनके भी घर जाकर 1 लाख की आर्थिक मदद देने का काम बाबा दुबे द्वारा किया गया था । साथ मे ग्राम वासियों समेत प्रेम दूबे,दिनानाथ सिंह, यशकांत शुक्ला,अनुपम तिवारी आदिलोग मौजूद रहे । यह जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दिया
संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.