उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के तहसील के कस्बा लालगंज रेलवे क्रॉसिंग लखनऊ रोड निवासी जाने-माने कांग्रेसी नेता राजेश सिंह भदोरिया के लड़के अपनी निजी कार से घर से निकलकर किसी जरूरी काम से कहीं जा रहे थे और रेलवे क्रॉसिंग लखनऊ रोड के पास गाड़ी रोक कर पान की दुकान में पान पुरिया खाने के लिए उतर कर चले गए तभी अचानक 33000 की जर्जर विद्युत चालू लाइन का तार गाड़ी पर आकर गिरा यह नजारा देख आसपास के लोगों में सनसनी और अफरातफरी का माहौल बन गया और वहीं पर कांग्रेसी नेता राजेश सिंह भदोरिया लड़के के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया और उनका लड़का बाल-बाल बचा जो कहावत कही गई है जाको राखे साइयां ** मार सके ना कोई🌹
रिपोर्ट तहसील क्राइम रिपोर्टर आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.