सांसद बांदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल ने किया निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत कसहाई रोड गल्ला मंडी उचित दर विक्रेता शिव फूल सिंह व बल्दाऊ गंज, गोकुलपुरी, शंकर बाजार कर्वी के उचित दर विक्रेता नारायण गुप्ता के यहां पहुंचकर अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया।

सांसद ग्राम वासियों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फेजlll चरण चल रहा है जो लगातार पांच बार दिया जाएगा यह 3 जून से लेकर 15 जून तक चलेगा के तहत प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को माह जून के लिए 5 किलो प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया है जिसका प्रत्येक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सके ताकि आपको कोई कार्य न मिलने के कारण भोजन की समस्या न हो, उन्होंने ने आज ग्राम पंचायत कसाई रोड गल्ला मंडी में खाद्यान्न का वितरण कराया गया तथा स्टाक भी चेक किया गया, कसाई रोड गल्ला मंडी में अंतोदय की 74 कार्ड एवं पात्र गृहस्थी के 512 कार्ड धारक है। नारायण गुप्ता बलदेव गंज /गोकुलपुरी शंकर बाजार कर्वी के अंत्योदय कार्ड 60 तथा पात्र गृहस्थी के 240 कार्ड धारक हैं। उन्होंने कहां की कोरोना काल में अगर किसी को कोई कार्य नहीं मिलता है तो उन्हें भोजन का समस्या न रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की है जिसमें इस संकट के समय में आम आदमी को राहत मिलेगी इसके साथ ही साथ अगले माह से मुख्यमंत्री जी ने अलग से निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है जिसका भी आप लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्राम वासियों से यह भी कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट एवं जिला अस्पताल में टीकाकरण का कार्य हो रहा है तथा आप लोग वैक्सीनेशन अधिक से अधिक लोग कराएं।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव, पूर्ति निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी की रंजना उपाध्याय, राज कुमार त्रिपाठी पुनीत दिक्षित सहित संबंधित आदि लोग उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट