जांच में सहयोग करने वाले पत्रकार को झोलाछाप डॉक्टर ने दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट पहाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अरछा बरेठी में 10 वर्षों से अधिक समय से इलाज के नाम पर गरीबों का खून चूसने वाले झोलाछाप डॉक्टर अर्जुन उर्फ रामलखन के चंगुल से स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन को खाली कराया गयाअधिकारियों के साथ जांच में सहयोग करने वाले वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव को झोलाछाप डॉक्टर अर्जुन उर्फ रामलखन ने अधिकारियों का सहयोग करने पर देख लेने एवं जान से मार देने की धमकी देते हुए अभद्रता किया। वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव ने प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में जिला पंचायत राज अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी पंचायत पहाड़ी ग्राम पंचायत में जांच करने गए थे, मौके पर मौजूद झोलाछाप डॉक्टर सैकड़ों ग्रामीणों एवं टीम की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार किया और जान से मार देने की धमकी देते हुए अपमानित किया। वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उक्त झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। बताते चलें कि झोलाछाप डॉक्टर अर्जुन दसकों से बगैर डिग्री डिप्लोमा के एलोपैथिक इलाज ग्राम पंचायत में करता है। वह दबंगई के बल में कई वर्षों से पंचायत भवन में कब्जा कर खुलेआम एलोपैथिक इलाज को अंजाम देता रहा। इलाज के नाम पर गरीबों का खून चूसते हुए मालामाल होता गया। वहीं झोलाछाप डॉक्टर की दबंगई इस कदर हावी है कि आसपास के इलाज करने वालों के साथ अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी हो जाती है तो गुंडागर्दी दबंगई दिखाकर मुंह बंद करने का कार्य अनवरत जारी था। इसी प्रकार दबंगई गुंडई का कहर ढाने का कार्य मौजूद अधिकारियों के समक्ष वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव के साथ करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर जान से मार देने तक की धमकी दे डाली। पुरानी कहावत सही चरितार्थ हुई उल्टा चोर कोतवाल को डांटने का कार्य झोलाछाप डॉक्टर ने किया।

बताते चलें कि उसी दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार के निर्देश पर एक जांच दल झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापा डालने पंचायत भवन और अरछा बरेठी पहुंचा था, कार्यवाही की भनक पाकर सचिव ने उक्त झोलाछाप डॉक्टर से पंचायत भवन तो खाली करवा लिया था लेकिन बगल में ही गपोली चौरसिया के घर में झोलाछाप डॉक्टर अपना डेरा जमा लिया था , डॉक्टरों की जांच टीम जब पहुंची तो उक्त झोलाछाप डॉक्टर उन्हें चकमा देकर भाग गया, इसी बौखलाहट में झोलाछाप डॉक्टर अर्जुन ने पत्रकार को धमकी दे डाली , प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट