स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का काम हुआ तेज

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।स्वच्छताअभियान के तहत नगरपालिका चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा साफ सफाई का काम तेजी से चलाया जा रहा है ,सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला लगातार सफाई का की देखरेख भी कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि उप जिला मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी रामप्रकाश के निर्देशानुसार बरसात के पूर्व पूरे नगर की साफ सफाई के साथ-साथ नाली और बड़े बड़े नालों की सफाई का कार्य चल रहा है सफाई नायक महफूज खान सुनील कुमार जावेद खान स्वच्छता कर्मचारियों की टीम लेकर अलग-अलग मोहल्लों में सफाई कार्य करा रहे हैं उस नियम कानूनी में जावेद ने वर्षों से बज बजाती नालियों का कूड़ा करकट साफ कराया ,नालियों में जहां कूड़ा करकट जमा था और पानी का बहाव बंद था वहां पानी का निकास होने से जलभराव की समस्या का निदान हुआ मोहल्ले के बबलू लाइनमैन पप्पू कुशवाहा रामचंद्र कुशवाहा संतोष भैया कमलेश सफाई कार्य

संपन्न कराने वाले सफाई कर्मियों की भरपूर प्रशंसा की है..जावेद ने एसडीएम कॉलोनी में घर घर पहुंचकर सेनीटाइजर कराया और लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताए, साथ ही कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें साफ सफाई में नगर पालिका का सहयोग करें वहीं मोहल्ले के वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया कहा कि कोरोना वैक्सीन ही हमारे जीवन को सुरक्षित रख सकती है क्रोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार हर व्यक्ति को कोरोना का निशुल्क टीका लगाकर जीवन बचाने में लगी है हम सभी लोग अपने अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाएं

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट